Business News : दिवाली पर घर जाना नहीं पड़ेगा महंगा, पहले करें सफर फिर दें किराया |

2022-10-19 25

देश में त्योहारी सीजन है तो अगले हफ्ते दिवाली और उसके बाद छठ की तैयारियां की जा रही हैं. आप भी घर जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन ट्रेन का महंगा किराया एक बड़ा रोड़ा बन रहा है तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं होगी.  भारतीय रेलवे ने आपकी इस परेशानी का हल  भी खोज लिया है.  दिवाली से पहले भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए दिवाली की सौगात लेकर आई है.
#NewsNationBusiness #NewEMIService #IndianRailwayTicketBooking